हंसी-मजाक

लड़का बाइक चला रहा था .
.
.
एक लड़की ने scooty से उसे ओवरटेक किया .
.
.
लड़का चिल्लाया ,” ए भैस ”
.
.
लड़की ने पीछे मुड़कर देखा . और चिल्लाई …
गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू का पट्ठा
.
.
अचानक लड़की का accident हो गया
रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई ..
.
मोरल -:लड़की ये कभी नहीं समझती की लड़का आखिर कहना क्या चाहता हैं

———————————————————————

मास्टरजी बच्चों से- एक दीवार बनाने में 10000 रूपये लगते हैं, तो ऐसी ही 10 दीवार बनाने में कितने रूपये लगेंगे?
एक बच्चा- मास्टरजी 80 लाख रूपये.
मास्टरजी- नालायक खड़ा हो, तेरे बाप का क्या नाम है?
बच्चा- सुरेश कलमाडी.

—————————————————————–

एक सर्कस में एक बंदर खूब करतब दिखाता था. उस बंदर की वजह से सर्कस बड़ा फेमस था।

एक दिन वो बंदर मर गया,सर्कस मालिक को बड़ी चिंता हुई कि अगर ये बात बाहर पता चली तो सर्कस का सम्मान घट जायेगा. उसने चुपचाप बंदर को दफना दिया और एक बेरोजगार दुबले पतले युवा को कहा कि वो बंदर की खाल पहन कर करतब दिखाए, अच्छे पैसे मिलेंगे.

वो राजी हो गया, और करतब दिखाने लगा । दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखकर और अच्छा प्रर्दशन करने लगा. अब तो सर्कस और ज्यादा मशहूर हो गया. हर शो फुल जाता था।

एक दिन हुवा यूं कि वो बंदर रस्सी पर गुलाटियां लेते हुए करतब दिखा रहा था. अचानक रस्सी छूट गयी और वो बद्द से उपर से खुले शेर के पिंजड़े में जा टपका, एकदम शेर के सामने!

उसकी हालत खराब, वो बचाओ! बचाओ! चिल्लाने ही वाला था कि शेर ने उसके मुंह पर हाथ रखा और कान में बोला-“अबे चुप! मेरी भी नौकरी खायेगा क्या?”


निकाह के बाद दूल्हा मौलवी साहब से बोला, ” मौलवी साहब आपकी फीस?”
मौलवी: जनाब बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो।
मौलवी की बात सुन कर दूल्हे ने अपनी जेब में हाथ डाला और चुपचाप दस रूपए का नोट मौलवी साहब के हाथ में थमा कर उठ कर जाने लगा।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया।
मौलवी: अमा मियाँ बाकि के पैसे तो लेते जाओ।
——————————————————————————–

एक बार संता और बंता के बीच झगड़ा चल रहा था.
संता ने कहा- मेरे डैडी तुम्हारे डैडी से ज्यादा अच्छे हैं.
बंता- वो तो हो ही नहीं सकता.
संता फिर बोला- मेरी मॉम तुम्हारी मॉम से ज्यादा अच्छी हैं.
बंता- हाँ! यह हो सकता है. क्योंकि यह बात तो मेरे डैडी भी हमेशा कहते रहते हैं.
—————————————————————————–
संता – तुमने मुझे धोखा दिया है.
दुकानदार – नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है.
संता – इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो.
—————————————————————————–
बंता की शादी एक नर्स से हो गई.
संता बंता से- जिन्दगी कैसी गुजर रही है?
बंता- पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना कहूं, किसी भी बात का जबाब ही नहीं देती.
—————————————————————————–
संता की मां की तबियत खराब हो गई. वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया.
डॉक्टर ने कहा, “इनके कुछ टेस्ट होंगे.”
संता – हे भगवान, अब क्या होगा “मेरी मां तो अनपढ़ है”
—————————————————————————–
पत्नी – अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, वह बहुत बुरा लगता है.
पति – मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा.
—————————————————————————–
एक पड़ोसी दूसरे से- भाई तुमको इतनी चोटें कैसे लगीं, कल तो मैंने तुम्हें गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में अच्छा-भला देखा था.
दूसरा पड़ोसी- यार उसके बाद चिंकी ने भी मुझे होटल में उसी औरत के साथ देख लिया था!
——————————————————————————–

पप्पू: यहां से एयरपोर्ट कौन सी बस जाएगी?
गोलू: 20 नंबर की.
पप्पू: अगर 20 नंबर की बस न मिले तो?
गोलू: तो 10-10 नंबर की दो पकड़ लो !!
——————————————————————————–
एक आदमी रेस्ट्रॉन्ट में बैठा था. उसने देखा कि कुछ दूर खड़ा वेटर बार-बार खुजली कर रहा है.
उसने वेटर को बुलाया और पूछा: खुजली है क्या?
वेटर: साहब मेन्यू में लिखी होगी तो जरूर मिलेगी.
——————————————————————————–
डॉक्टर: इस दवा को एक हफ्ते में पूरा करो और बाद में आकर मिलो.
मरीज: ठीक है.
एक हफ्ते बाद
डॉक्टर: दवा खत्म हुई?
मरीज: नहीं डॉक्टर साहब
डॉक्टर: क्यों ?
मरीज: उसमें लिखा था कि बोतल को हमेशा बंद रखें.
——————————————————————————–
टीचरः अगर तुम्हारे ममी और पापा का जन्म 1970 में हुआ हो तो अब उनकी उम्र कितनी होगी  ?
संता: यह तो इस पर डिपेंड करेगा कि आप ममी से पूछेंगी या पापा से.
——————————————————————————–

7 responses to “हंसी-मजाक

  1. Hahaha so funny

  2. Hahaha so funny
    Tears came out of my eyes by laughing

  3. Dear Sir Ji, Thanks for suggestion hope u will help me on this web site for news….. and share with all dear friends and relatives.

    Mahaveer Dadhich
    09782302202

  4. CA Kuldeep Sharma

    Nice to have a website about Sumerpur….. Best Wishes to the developer of this Website

    • Dear Sir Ji,…. thanks for suggestion hope u will help me on this web site for news….. and share with all dear friends and relatives.

      Mahaveer dadhich
      09782302202

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.